भारत सरकार से टेस्ला कंपनी को मिला बड़ा झटका: कटौती की मांग कर रहे एलन मस्क
भारत सरकार से अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली टेस्ला कंपनी को बड़ा झटका मिला है।
बताया जा रहा है कि दुनिया के सबसे रईस अरबपति एलन मस्क की आयात शुल्क पर छूट की मांग को भारत सरकार ने ठुकरा दिया है।
सरकार के अनुसार पहले ही देश के नियम इजाजत देते हैं कि देश में उत्पादक आंशिक रूप से बने वाहनों को ला सकते है।
असेंबल का काम स्थानीय टैक्स चुकाकर भी कर सकते हैं।
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के चेयरमैन विवेक जौहरी ने कहा, "हमने इस मुद्दे पर विचार किया। विदेशी कंपनियों के लिए आयात शुल्क कोई बाधा नहीं है। मौजूदा आयात शुल्क के ढांचे के बावजूद देश में निवेश आना जारी है।"
विवेक जौहरी के अनुसार भारत में लोकल मैनुफैक्चरिंग और खरीद की योजना के बारे में टेस्ला ने अब तक कोई जानकारी नहीं दी है।
बताया जा रहा हैं कि भारत सरकार से सीईओ एलन मस्क ने आयात शुल्क कम करने की मांग करी थी।
मस्क ने बीते दिनों ये भी कहा कि भारत में उत्पाद उतारने के लिए उन्हें सरकार के स्तर पर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा हैं।
इसके बाद मस्क को तेलंगाना समेत अलग-अलग राज्यों ने प्लांट लगाने का न्यौता दिया था।
एलन मस्क ने बताया कि दुनिया में किसी भी बड़े देश के मुकाबले भारत में आयात शुल्क सबसे ज्यादा है।
इस समय भारत में आयात की गई कारों पर शुल्क 60-100 प्रतिशत के बीच लगता है, इसलिए एलन मस्क कटौती की मांग कर रहे हैं।
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News